फतेहाबाद में 30,384 बकायेदारों को बड़ी राहत: 1 दिसंबर से शुरू होगी बिजली बिल राहत योजना
Share your love

संवाद 24, आगरा। फतेहाबाद के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार 1 दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना लागू करने जा रही है, जिसका लाभ जिले के 30,384 बकायेदार उपभोक्ताओं को मिलेगा। योजना के तहत नेवर पेड और लॉन्ग अनपेड श्रेणी के उपभोक्ताओं को भारी छूट प्रदान की जाएगी।
माफी व छूट का बड़ा लाभ
योजना के पहले चरण में 31 दिसंबर 2025 तक बकाया जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 25% तक की छूट मिलेगी। यदि उपभोक्ता अपना संपूर्ण बकाया एकमुश्त जमा कर देते हैं, तो उस पर सरचार्ज (ब्याज/दंड) पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। यह योजना गरीब और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को राहत देने पर केंद्रित है।
दूसरा और तीसरा चरण
दूसरा चरण: 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 20% की छूट दी जाएगी।
तीसरा चरण: 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक योजना में शामिल होने वाले उपभोक्ताओं को 15% की छूट प्राप्त होगी। छूट प्रति किलोवाट (kW) तक की श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं पर लागू होगी।
बिजली चोरी व विवादित मामलों में भी राहत
बिजली चोरी या मीटर संबंधी विवादों में फंसे उपभोक्ताओं के लिए भी यह योजना बेहद फायदेमंद होगी। उपभोक्ताओं को पंजीकरण के समय 10,000 रुपये जमा करके योजना का लाभ मिलेगा।
तकनीकी गड़बड़ियों से जुड़े मामलों का समाधान कर विवादों को बंद किया जाएगा।
कैसे मिलेगी सुविधा?
उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट, संविदा खंड, उपखंड कार्यालय, जनसेवा केंद्र या मंत्रालय द्वारा जारी काउंटर पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। मासिक किस्तों में बकाया जमा करने का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है।
किन्हें मिलेगा लाभ?
नेवर पेड उपभोक्ता: ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कभी बिजली बिल जमा नहीं किया और जिनका अंतिम भुगतान 31 मार्च 2025 से पहले का है।
लॉन्ग अनपेड उपभोक्ता: ऐसे उपभोक्ता जो लंबे समय से बिल जमा नहीं कर रहे और जिनका अंतिम भुगतान 31 मार्च 2025 से पहले हुआ था।
योजना का उद्देश्य
बिजली विभाग का कहना है कि इस योजना से जिले के हजारों उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिलेगी, साथ ही राजस्व वसूली में भी तेजी आएगी। विभाग का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ उठाकर बकाया चुकता करें और नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत साफ बिलिंग के साथ कर सकें। फतेहाबाद में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को राहत देने वाली यह योजना ऊर्जा विभाग की अब तक की सबसे महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।






