बिचपुरी की जगदीशपुरम कॉलोनी में महिला के साथ मारपीट, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

संवाद 24, आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत बिचपुरी चौकी इलाके की जगदीशपुरम कॉलोनी में सोमवार देर रात एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने रिश्तेदारों के यहां से लौटकर पति के साथ घर पहुंची ही थी कि मोहल्ले के कुछ लोग जबरन उसके घर में दाखिल हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने महिला और उसके पति पर हमला कर दिया तथा जमकर मारपीट की। इस दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल बिचपुरी चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और उसकी तहरीर के आधार पर बिजय शर्मा, गौरव शर्मा, पूनम शर्मा, चंदा शर्मा सहित एक अन्य प्राक्षी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। उधर, पीड़िता और उसके परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई प्रगति पर है।

Samvad 24 Office
Samvad 24 Office

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get regular updates on your mail from Samvad 24 News