शाहरुख खान ने दिए ‘रा.वन’ फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने के संकेत
Share your love

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर के अगले चरण में ऐसी फिल्मों पर काम करने की इच्छा जताई है, जो न केवल मनोरंजन करें बल्कि देश के लोगों को प्रेरित भी करें।
उन्होंने कहा कि वे जोखिम उठाने और नई सोच वाली कहानियाँ पेश करने के लिए तैयार हैं, और यह भी संभव है कि भविष्य में वे अपने लोकप्रिय किरदार ‘रा.वन’ पर आधारित एक नई फिल्म लेकर आएं।
शाहरुख ने कहा “रा.वन मेरे दिल के बहुत करीब है। उस फिल्म के जरिये मैंने तकनीक और एक्शन का नया अनुभव लिया था। अगर कहानी सही मिलती है, तो मैं उस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाना चाहूंगा।”
गौरतलब है कि 2011 में रिलीज़ हुई रा.वन, निर्देशक अनुभव सिन्हा की साइंस-फिक्शन फिल्म थी, जिसमें शाहरुख ने सुपरहीरो का किरदार निभाया था। फिल्म ने उस दौर में हिंदी सिनेमा में तकनीक और वीएफएक्स के नए आयाम स्थापित किए थे।

