स्टेशनरी दुकानदार का बेटा बना देश का CA टॉपर
Share your love

धार (मध्यप्रदेश): मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इसका उदाहरण पेश किया है धार जिले के धामनोद के मुकुंद आगीवाल ने, जिन्होंने CA फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर सेशन के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए, जिसमें मुकुंद ने 600 में से 500 अंक (83.33%) प्राप्त कर देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
पिता चलाते हैं स्टेशनरी की दुकान
मुकुंद के पिता पवन आगीवाल धामनोद में स्टेशनरी शॉप चलाते हैं, जबकि मां ज्योति आगीवाल गृहिणी हैं। मुकुंद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरुकुल स्कूल, धामनोद से पूरी की और वर्ष 2021 में 12वीं कक्षा कॉमर्स (मैथ्स) से उत्तीर्ण की।
घर से की फाउंडेशन की तैयारी, इंटर में मिली AIR 24
कोविड-19 के दौरान जब कोचिंग जाना संभव नहीं था, मुकुंद ने CA फाउंडेशन की तैयारी घर से ही की और 400 में से 344 अंक प्राप्त किए। इसके बाद वे इंदौर आ गए, जहां इंटरमीडिएट परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 24 आई।
अलग-अलग शिक्षकों से ली ऑनलाइन कोचिंग
इंटरमीडिएट के बाद मुकुंद पुणे चले गए, जहां उन्होंने फाइनल परीक्षा की तैयारी शुरू की। उन्होंने प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग शिक्षकों से ऑनलाइन कोचिंग ली और इंदौर को परीक्षा केंद्र चुना।
10वीं में ही तय कर लिया था लक्ष्य
मुकुंद ने बताया कि उन्होंने 10वीं कक्षा में ही तय कर लिया था कि उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है। पिता की प्रेरणा और परिवार के सहयोग से उन्होंने इस दिशा में लगातार मेहनत जारी रखी।
आर्टिकलशिप के साथ पढ़ाई पूरी की
इंटरमीडिएट और फाइनल के बीच की अवधि में मुकुंद ने तीन साल की आर्टिकलशिप पूरी की। उन्होंने बताया कि इस दौरान पढ़ाई और प्रशिक्षण को संतुलित करते हुए उन्होंने खुद को परीक्षा के लिए तैयार किया।

