जीएसटी सुधारों और मांग में बढ़ोतरी से मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में आई तेजी

Share your love

नई दिल्ली, संवाद 24।
जीएसटी दरों में स्थिरता, उत्पादन में वृद्धि और औद्योगिक निवेश में सुधार के चलते देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अक्टूबर माह के दौरान उल्लेखनीय तेजी देखी गई।

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में यह सूचकांक 59.2 पर पहुँच गया, जो सितंबर के 57.7 से अधिक है। यह लगातार 20वां महीना है जब इस क्षेत्र में रोजगार सृजन जारी रहा।

विश्लेषकों के अनुसार, मांग में वृद्धि, नए ऑर्डर और निर्यात में सुधार ने उत्पादन को बढ़ावा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू उपभोग और निर्यात दोनों में मजबूती देखी गई है, जिससे उद्योगों को नए अवसर मिले हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मूल्य वृद्धि की दर मामूली रही, जिससे कंपनियों को अपने उत्पादों की कीमतें स्थिर रखने में सहायता मिली। वहीं, रोजगार सृजन में निरंतर सुधार से बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।

Samvad 24 Office
Samvad 24 Office

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get regular updates on your mail from Samvad 24 News