सड़क सुरक्षा माह के तहत राजपूताना पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यशाला आयोजित
Share your love

फ़र्रुख़ाबाद। जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजपूताना पब्लिक स्कूल में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत के निर्देशन में आयोजित हुआ।
कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य हिरदेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्त्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने से दुर्घटनाओं में गंभीर चोटें आती हैं, जबकि सावधानी बरतने से हादसों की गंभीरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे न केवल स्वयं नियमों का पालन करें, बल्कि अपने अभिभावकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। प्रधानाचार्य ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की समय पर सहायता करना मानवीय कर्तव्य है और सरकार भी ऐसे साहसी लोगों को आर्थिक रूप से सम्मानित करती है।

इस दौरान जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा ने स्काउट गाइड से जुड़े बिंदुओं के साथ सड़क सुरक्षा संकेत चिह्नों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय में आगामी सप्ताह से स्काउट गाइड कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। बताया गया कि प्रशिक्षण के बाद अगला सप्ताह मिशन शक्ति कार्यक्रम को समर्पित होगा, जिसमें बालिकाओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य हिरदेश कुमार सिंह ने सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रतिदिन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में प्रबंधक संदीप सिंह राठौर, प्रशासक मोहम्मद अरशद, कोऑर्डिनेटर महिमा सिंह, पीटीआई देवेंद्र सिंह, असेंबली इंचार्ज रतिका मिश्रा, कोमल समेत समस्त स्टाफ और लगभग 700 विद्यार्थी उपस्थित रहे।





